गन्ने का रस निकालने के दौरान मशीन से युवक का हाथ कटा , भागलपुर रेफर

गन्ने का रस निकालने के दौरान मशीन से युवक का हाथ कटा , भागलपुर रेफर

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट 



शंभुगंज (बांका) : असवाधानी के कारण एक युवक को दायां हाथ गंवाना पड़ गया। ऐसा ही मामला ईंगलिशमोड़ मुख्य सड़क पर बेलारी मोड़ के समीप हुआ। गन्ने का रस निकालने के दौरान मशीन से युवक का हाथ कट गया। जख्मी युवक केहनीचक गांव के 24 वर्षीय सतीष कुमार है। जख्मी ने बताया कि वह गन्ने का रस बिक्री कर परिवार का भरण - पोषण करता है। मंगलवार को रोज की तरह बेलारी मोड़ के समीप युवक गन्ने का रस निकालकर ग्राहकों को पिलाने का काम कर रहा था। इस क्रम में ध्यान भटक जाने से युवक का दायां हाथ गन्ने के साथ मशीन में चला गया। चीखने - चिल्लाने की आवाज सुन लोगों ने किसी तरह मशीन बंद कर जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक डा संदीप कुमार ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया । इसके पहले प्रखंड मुख्यालय के समीप रस निकालने के दौरान युवक का हाथ कटा था।


Post a Comment

0 Comments