दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को तिलडीहा मंदिर परिसर में पाठाबलि का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दो हजार पाठाबलि पड़ा। बलि प्रदान को लेकर सुबह से ही श्रद्धालूओं का जूटान शुरू हो गया। पाठाबलि के मुख्य द्वारा से बदुआ नदी के किनारे तक श्रद्धालूओं की लंबी कतारें लग गई।सुबह करीब सात बजे से बलि प्रदान का काम शुरू हो गया। यह सिलसिला दोपहर करीब 12 बजे तक चला। इस दौरान तिलडीहा महारानी की जयकारे से भक्तों का मनोबल और अधिक बढ़ गया। भीड़ के कारण तिलडीहा बगीचा से लेकर गोगाचक मोड़ तक लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल था।पाठाबलि को लेकर पुलिस प्रशासन दो दिन पहले से अलर्ट हो गई थी।मजबूत बैरिकेडिंग के साथ जगह - जगह पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी। सुरक्षा व्यवस्था में बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार , अंकित कुमार , बीपीआरओ रौनक कुमार झा , थानाअध्यक्ष पंकज कुमार राउत, अनि कुंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...