रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के समीप बालू माफियाओं द्वारा गुरुवार की संध्या पुलिस पर किए गए पथराव के मामले में शुक्रवार को नवादा बाजार सहायक थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी के बयान पर रजौन थाना में कुल 16 कथित बालू माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि नवादा बाजार की पुलिस ने घटना के थोड़ी देर बाद ही दो कथित बालू माफियाओं को खदेड़ कर गिरफ्तार भी कर लिया है। इधर पुलिस ने गिरफ्तार दोनों कथित बालू माफियाओं के निशानदेही पर पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित करते हुए अन्य कुल 14 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में एसआई राजेश कुमार चौधरी ने बताया है कि रजौन अंचल पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव एवं पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, होमगार्ड के जवान शालिग्राम यादव, प्रमोद यादव के साथ नवादा थाना कांड संख्या 197/23 के पर्यवेक्षण के लिए नवादा थाना के नंदूचक जा रहे थे, जाने के क्रम में जब इस्लामपुर गांव पहुंचे तो देखा कि एक बालू लोडेड ट्रैक्टर आ रहा था। पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग गया, इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद 20 से 25 बालू माफियाओं का झुंड वहां पहुंच गया और पुलिस से हाथापाई करते हुए पथराव शुरू कर दी। इस घटना में होमगार्ड के जवान शालिग्राम यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले, हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जो आपस में सहोदर भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है। इधर पुलिस ने उक्त दोनों भाइयों के निशानदेही पर छोटकी कोला निवासी रोहित यादव, टेकनी निवासी जीवन साह, भाटकोरामा निवासी ब्रजेश यादव, राहुल यादव, दयालपुर ग्राम निवासी शिव शंकर यादव, जबड़ा ग्राम निवासी राकेश यादव, दयालपुर ग्राम निवासी लालू यादव सहित कुल 14 लोगों को पथराव की घटना का आरोपी बनाया है। इधर इस घटना के बाद एक बार फिर से बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट:केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...