बिरनौधा के वार्ड संख्या आठ के 200 घरों में पेयजल की सुविधा नहीं , मचा हाहाकार

बिरनौधा के वार्ड संख्या आठ के 200 घरों में पेयजल की सुविधा नहीं , मचा हाहाकार

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी में पेयजल एक गंभीर समस्या बन गई है। जलस्तर नीचे जाने से क्षेत्र के अधिकांश चापानल , कूंआ जबाब दे चुकी है। नल जल योजना भी ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा पा रही है ।जिस गांव में नल - जल योजना नहीं है , वहां पानी के लिए तबाही मच गई है। बिरनौधा , मिर्जापुर , करसोप इत्यादि अन्य पंचायतों  के कई वार्डों में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। जिस कारण पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। सबसे खराब स्थिति बिरनौधा पंचायत की है । इस पंचायत के वार्ड संख्या आठ में करीब 200 घरों को पीने के लिए पानी नसीब है। पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी के अलावा राधा देवी , आरती देवी सरिता देवी , बिट्टू कुमार , लक्ष्मण मंडल , अनिल मंडल सहित अन्य ने बताया कि यहां नल जल योजना की बात तो दूर पीएचइडी का एक भी चापानल नहीं है। एक चापानल है , लेकिन पिछले दो - तीन वर्षों से खराब है। गर्मी में कूंआ सूख जाने के कारण पड़ोसी के घर में लगे निजी समर्सेबल द्वारा किसी तरह काम चल रहा है। जिस दिन बिजली नहीं रहती है उस दिन पानी पीने पर भी आफत हो जाता है। गांव के कई किसानों ने पानी के कारण अपना मवेशी बेचने पर विवश हैं। इस समस्या के लिए कई बार मुखिया से लेकर बीडीओ का दरबारी किए , लेकिन पिछले एक दशक से सिर्फ आश्वासन पर जी रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो प्रखंड मुख्यालय में धरणा - प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। इस संबंध में बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने बताया कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत  सेवक से बात कर जल्द ही समस्या समाधान कर दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments