बांका के एक गांव के शादी समारोह में मुर्गा चावल खाने से 200 लोग बीमार

बांका के एक गांव के शादी समारोह में मुर्गा चावल खाने से 200 लोग बीमार

बांका:जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कसवावसिला पंचायत अन्तर्गत छींड़ा व हेठ छीड़ा मुस्लिम टोला  में बाबर अंसारी के घर एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से लगभग दो सौ लोग डायरिया की चपेट में आ गया। यह शादी समारोह 8 जून की बताई जाती है । रात को उस शादी समारोह में कई गांव के महिला पुरुष और बच्चे ने मुर्गा चावल का भोजन किया। दुसरे दिन 9 जून को सुबह से सब की तबियत खराब हो गयी किसी को उल्टी,किसी का सरदर्द और पेटदर्द की शिकायत होने लगी। उस दिन मामूली बीमारी जान कर आसपास के झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेकर ठीक होने  की उम्मीद कर बैठा। देखते ही देखते यह बीमारी पूरे गांव में फैल गयी।रविवार सुबह इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दिया गया।जिनके द्वारा चांदन, कटोरिया सहित आसपास के चिकित्सक एएनएम को वहां भेजा गया।साथ ही बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह,चांदन कटोरिया के बीडीओ सहित सभी पुलिस अधिकारी गांव पहुंच गए। जिलाधिकारी के आदेश पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन, रेफरल अस्पताल कटोरिया स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा , एमबुलेंस के साथ छीड़ा गांव पहुंच कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांव में ही कैंप कर दिए । घर घर खाट पर लिटा कर पानी चढ़ाने का काम बीते  दिन से शुरू कर दी गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से जोखिम भरा दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नई जिन्दगी मिल पाई है । जदयू नेता सह पंचायत के पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन की ओर से डायरिया से पीड़ित परिवार को. राहत मिली है । ग्रामीणों की ओर से भी पीड़ित परिवार को भरपूर सहयोग मिला ।  
उम्मीद है कि जिस तरह बीडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा तत्परता दिखाई गई सराहनीय प्रयास है । बीडीओ राकेश कुमार की देखरेख में घर घर बलैचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके । एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कहा कि डायरिया संक्रमित मरीज स्वस्थ होने तक गांव में मेडिकल कैंप सहित अन्य जरूरत मंद दवाओ आर एस पाउडर आदि की मुकम्मल व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया ।



Post a Comment

0 Comments