रजौन, बांका : पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर पहाड़ के समीप मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे एक तेजरफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन एवं बाइक के टक्कर में बाइक सवार एक 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की जख्मी होने की खबर है। मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के लीलातरी ग्रामनिवासी अनंत सिंह उर्फ टूटू सिंह का छोटा पुत्र निखिल कुमार (20 वर्ष), जबकि जख्मी की पहचान भानू भारती का पुत्र ध्रुव कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक के गोतिया में ही रिश्ते के चाचा दिलीप कुमार सिन्हा का निधन विगत 26 मई दिन शुक्रवार को हुआ था, जिसका श्राद्ध कर्म भी अभी समाप्त नहीं हुआ था कि एक और मौत हो जाने के बाद परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लीलातरी ग्राम निवासी निखिल कुमार अपने चचेरे भतीजे ध्रुव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से इंग्लिश मोड़ की तरफ जा रहा था, इसी दौरान अजीत नगर पहाड़ के समीप इंग्लिश मोड़ की तरफ से आ रही तेजरफ्तार पिकअप वाहन से आमने-सामने से अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही बाइक चालक निखिल कुमार की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार ध्रुव कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। घटना घटते ही मौके पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं जख्मी को आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेकाबू पिकअप वाहन इस घटना को अंजाम देकर नहर के रास्ते बांका की ओर भाग निकला। इधर घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रामाकांत सिंह एवं अवर निरीक्षक नीतू प्रिया अपने पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने-बुझाने एवं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुट गई, हालांकि घटना के करीब 3 घंटे के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रजौन पुलिस व सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर एवं आश्वासन देकर जाम हटवाया। मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है, वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात पिकअप वाहन की पहचान करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...