संग्रामपुर (मुंगेर) प्रखंड के सन्हौली गांव मुसहरी टोला में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का घर जलकर राख हो गया |
जिसमें की सारे वस्त्र , टीवी , साइकिल , बाइक एवं सारा अनाज (गेहूं चावल) आग के आगोश में चला गया | घर का मुखिया प्रमोद मोझी ने बताया कि मुझे 5 पुत्र है, पांचों पुत्र अलग-अलग घर बनाकर अपने परिवार एवं बच्चों के साथ रहते थे , वही अचानक रात्रि लगभग 1:00 बजे आग लग गई आग इतनी भयावह थी कि कुछ भी सामान बचा नहीं पाया हम सभी परिवार किसी तरह घर से बाहर निकल कर जान बचा पाए | अभी हम लोग खुले आसमान में एवं पेड़ के नीचे बैठकर इस तपती धूप में जीने को मजबूर है एवं अभी तक हमारी सुधि लेने के लिए कोई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी नहीं पहुंच पाए |मांझी ने बताया कि जो वस्त्र पहने हैं सिर्फ वही रह गया है बाकी सारा आप के हवाले हो गया खाने के लिए एक भी नहीं बचा हम सभी परिवार भूखे प्यासे पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि का बाट जोह रहे


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...