पकरिया में सूने घर से चोरों ने नकदी सहित लाखों की संपत्ति कि चोरी

पकरिया में सूने घर से चोरों ने नकदी सहित लाखों की संपत्ति कि चोरी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। इस पर पुलिस - प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। इस क्रम में क्षेत्र के पकरिया गांव में एक सूने घर से गुरूवार की रात चोरों ने नकदी सहित करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। इस घटना में पीड़ित बसंत कुमार ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि नानी का स्वर्गवास हो जाने के कारण पिछले कुछ दिनों से सभी परिवार के सदस्य अपने ननिहाल अमरपुर के डुमरिया गांव में थे। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने घर का ताला टूटने की जानकारी दी। सूचना पर जब शुक्रवार को घर पहुंचे तो बाहर में मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। जब घर के अंदर प्रवेश किया तो गोदरेज और ट्रंक का खुला मिला , और सामान बिखरा देख दंग रह गए। पड़ताल करने पर होश उड़ गया । पीड़ित ने गोदरेज में रखा करीब 1.85 लाख नकद , जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी होने की बात कही। बताया कि घर बनाने के लिए राशि निकालकर रखे थे। ताकि ननिहाल से लौटने के बाद काम शुरू हो सके। इसके पहले सभी अरमानों पर पानी फिर गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है। इसके दो माह पूर्व गढ़ी कुर्मा में एक शिक्षिका के घर चोरी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments