बांका:जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रखंड वार जांच टीम एंव स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियो के साथ आईटी भवन चांदन में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जांच टीम से अलग अलग रिपोर्ट प्राप्त किया। साथ ही सभी को अपनी जांच रिपोर्ट जिला में जमा करने का निर्देश भी दिया। जांच में जहां जहां किसी प्रकार की कमी की जिस भी पंचायत में जानकारी मिली वहां के संबंधित स्थानीय पदाधिकारियो और पंचायत प्रतिनिधियों से पुरी जानकारी प्राप्त कर उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया गया। इस जांच टीम में जिला से निरंजन कुमार जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी को गौरीपुर, चांदन, बिरनिया, पारुल प्रिया डीसीएलआर सिलजोरी कोरिया,अमलेंदु कुमार सिंह जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उत्तरी कसवावसीला दक्षिणी कसवावसीला,पूर्वी औऱ पश्चिमी कटसकरा प्रेम कांत सूर्य डीटीओ को असुठा बोड़ा सुईया,धनुवसार,बरफेडा तेतरिया जबकि पवन कुमार जिला योजना पदाधिकारी को चांदवारी, कुसुमजोरी, उत्तरी और दक्षिणी वारने पंचायत में पेयजल सहित अन्य योजना की जांच का जिम्मा सौपा गया था। सभी जांच पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने पंचायत वार नलजल योजना सहित अन्य पेयजल के बारे में विस्तृत रूप से पूछताछ किया साथ ही किसी भी नलजल योजना को जल्दी से जल्दी ठीक करने का निर्देश दिया। और सभी पंचायत प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि किसी भी पंचायत में नलजल एंव चापानल खराब होने पर इसकी सूचना अविलम्ब जिला को दे। जिससे जल्दी से जल्दी उसे ठीक करा कर लोगो को पानी की समस्या से मुक्त किया जा सके। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा पेयजल के साथ सिचाई और हर खेत को बिचड़ा लगाने के लिए हर खेत को पानी योजना को भी सरजमीन पर उतारने पर बल दिया गया। साथ ही साथ सात निश्चिय योजना के पार्ट वन एंव पार्ट दो को सरजमीन पर उतारने पर बल दिया गया। इस समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से 25 घरो पर एक चापानल लगाने और खराब पड़े सभी चापानल को ठीक कराने के लिए जल्दी से जल्दी सूची देने को कहा। साथ ही कुछ पोखर पर अतिक्रमण की बात भी सामने आई। जिसपर जल्दी समाधान का भरोसा दिया गया। बैठक के बाद डीएम सीधे अस्पताल गये और वहां की बदली हुई व्यवस्था को देख कर काफी खुश हुए और सभी चिकित्सक और एएनएम और नर्स अलग अलग मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब पुरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो गयी है अब यहां के हर तरह की सुविधा दी जायेगी। अब किसी को रेफर का पुर्जा नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को अब अगर कुछ और जरूरत होगी तो उसे निश्चित रूप से पूरा कर दिया जाएगा।इस बैठक में एडीएम माधव कुमार सिंह, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, प्रमुख रवीश कुमार,बीपीआरओ हिमाशु शेखर, कल्याण पदाधिकारी भोला दास,एमओ मिथिलेश झा,पंचायत सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद चौबे,बीईओ सुरेश ठाकुर,सीडीपीओ विभा कुमारी,आरओ आरती भूषण, कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल,सहित बिजली,पीएचईडी, सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...