दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। अब तो लोगों को पानी पीने पर भी आफत है। ऐसे में कई जगहों पर पानी के लिए मारपीट की घटनाएं हो रही है। इस क्रम में शनिवार को चौतरा विंद टोला में युवक ने पंप संचालक को नल जल का पानी चालू करने के लिए कहा तो इस पर भड़के पंप संचालक और वार्ड पति ने मारपीट कर युवक का हाथ तोड़ दिया। युवक को बचाने पहुंचे मां पार्वती देवी एवं भाई छोटू की भी पिटाई कर दी। इस घटना में जख्मी गब्बर सिंह ने वार्ड पति रंजीत विंद , पंप संचालक माधो विंद सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।बताया कि चौतरा विंद टोला में दो माह पहले कूंआ और चापानल सूख गया है। सात निश्चय योजना का जलमीनार है। जिससे ग्रामीणों की किसी तरह प्यास बुझती है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से पंप संचालक मुश्किल से 15 मिनट पानी चलाते हैं , फिर चाबी बंद कर देते हैं।वार्ड सदस्य अपने घर के इधर अधिक समय तक पानी चलाते हैं। घटना के दिन घर में बाल्टी - डब्बा में जमा पानी खत्म होने पर शाम को पंप संचालक को पानी चलाने के लिए कहा गया। इस पर पंप संचालक भड़क गए , और गाली - गलौज करने लगे। इसके कुछ देर बाद वार्ड पति रंजीत विंद सहित अन्य लोगों के साथ आए , और लाठी - डंडे से पिटाई करने लगे । शोर की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर पहुंचे , और मामला शांत कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डा शैलेंद्र रजक ने जख्मी गब्बर की हालत नाजुक देख भागलपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...