पेयजल की समस्या से जूझ रहे केहनीचक के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

पेयजल की समस्या से जूझ रहे केहनीचक के ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में जिलाधिकारी अंशुल कुमार के पेयजल की समस्या समाधान करने का अभियान धरातल पर नहीं उतर सका।विभागीय उदासीनता के कारण प्रखंड के अधिकांश घरों में पानी की सुविधा नहीं है। लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को पेयजल की समस्या से जूझ रहे केहनीचक के ग्रामीणों ने अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही बाल्टी , डब्बा के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।  प्रदर्शन कर रहे टुकेश्वर ठाकुर , बेचन ठाकुर , डब्लू ठाकुर , पिंटू कुमार , मीरा देवी , सरला देवी , बबीता देवी सहित अन्य ने बताया कि केहनीचक गांव करसोप पंचायत का वार्ड संख्या सात है , जो प्रखंड मुख्यालय से मुश्किल से एक - डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद भी नाई टोला के करीब सौ घरों में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है। बताया कि पिछले दो - तीन माह से भीषण गर्मी के कारण सभी चापानल और कूंआ सूख चुका है।बस्ती से आधे किलोमीटर की दूरी पर एक मात्र पीएचइडी का चापानल है।जिससे किसी तरह प्यास बुझती है ,अब तो पानी पीने पर भी आफत है। बताया कि समस्या समाधान के लिए कई बार मुखिया से लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाए , लेकिन मुखिया कुछ सुनते नहीं हैं , और प्रखंड कर्मी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं हुआ तो प्रखंड मुख्यालय का घेराव होगा। यही स्थिति इस पंचायत के वार्ड संख्या चार सहित अन्य जगहों पर है। इस संबंध में बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने बताया कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक कर जल्द ही समस्या समाधान कर दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments