प्रतापपुर में घर के दरबाजे से बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

प्रतापपुर में घर के दरबाजे से बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है। इस क्रम में प्रतापपुर गांव में एक घर के दरबाजे पर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित अंजन कुमार ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बताया कि गुरूवार की शाम भोज खाकर घर लौटे , और हीरो स्पेलेंडर बाइक दरबाजे पर खड़ी कर खुद अंदर सोने चले गए। सुबह जब शौच के लिए जगे तो दरबाजे से बाइक गायब मिला। गांव सहित आस - पास काफी खोजबीन किए , लेकिन कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है। एक माह के अंदर प्रखंड क्षेत्र से करीब आधे दर्जन बाइक चोरी की घटना हो चुकी है।


Post a Comment

0 Comments