अपराधियों ने कैफे संचालक से किया लूटपाट, पुलिस ने लुटे गए सामानों के साथ लुटेरों को किया गिरफ्तार

अपराधियों ने कैफे संचालक से किया लूटपाट, पुलिस ने लुटे गए सामानों के साथ लुटेरों को किया गिरफ्तार

रजौन, बांका : नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के बलथारा-सकहारा सड़क मार्ग पर घटित लूटपाट की घटना के महज कुछ ही घंटे के अंदर नवादा बाजार पुलिस ने लूटे गए सामानों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूटकांड के आरोपी रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी अभिषेक कुमार, कठचातर निवासी आयुष कुमार के अलावे सकहारा निवासी सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अपराधी का उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत अशरफ नगर निवासी मोहम्मद अबूसफियान जो कैफे संचालक हैं, बीते सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे अपने जीजा मोहम्मद अकबर अली के पल्सर बाइक पर सवार होकर सर्विसिंग कराने के लिए अपने घर से हनवारा के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उनके पास डेल कंपनी का लैपटॉप भी था, सर्विसिंग करा कर लौटने के क्रम में पोठिया के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और अपने कब्जे में लेकर सन्हौला धनकुंड होते हुए कोतवाली चौक से अंदर बलथारा सड़क मार्ग की ओर ले गए, जहां सुनसान जगह पाकर एवं हथियार का भय दिखाकर पर्स में रखे 5 हजार रुपए लैपटॉप मोबाइल चांदी का हार एवं पल्सर बाइक छीन लिया और सकहारा की ओर भाग निकले। इधर पीड़ितों द्वारा घटना की जानकारी नवादा बाजार सहायक थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटे के अंदर अभिषेक कुमार, आयुष कुमार सहित सुधांशु कुमार को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बरामद सामानों में चांदी का चैन एवं मोबाइल नहीं मिला। इधर नवादा बाजार पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है, जिसमें सकहारा गांव के सन्नी कुमार नामक एक अन्य अपराधियों का भी जिक्र किया है, जो पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बांकी बचे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments