रजौन जदयू की बैठक में शामिल हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री

रजौन जदयू की बैठक में शामिल हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री


रजौन, बांका : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रविवार को नवादा में शहीद सुधांशू के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व रजौन के बनगांव स्थित केशव वाटिका विवाह भवन में पूर्व नियोजित जदयू की बैठक में शिरकत की। इस दौरान केंद्र सरकार के कथित संविधान विरोधी कार्यो के विरोध में आगामी 15 जून को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर यह बैठक रखी गई थी, इसमें ग्रामीण विकास मंत्री भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। संविधान को बदलने की उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। बैठक में धोरैया विधानसभा के नव मनोनीत संगठन प्रभारी सह जमुई के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के साथ-साथ पूर्व धोरैया विधायक मनीष कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने की। बैठक में जदयू नेता सत्यनारायण सिंह, जदयू राज्य परिषद के सदस्य एवं पूर्व मुखिया मनोज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, मुखिया प्रवीण सिंह, मुखिया मनोज दास, मुखिया श्रवण मंडल, जिला महासचिव अशोक यादव, प्रखंड महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रंजना सिन्हा, विधानसभा पूर्व मुखिया सदानंद सिंह, पूर्व मुखिया आनंदी प्रसाद सिंह, मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश्वर सिंह, प्रदेश युवा महासचिव विपिन कुशवाहा, जदयू युवा प्रकोष्ठ के नीतीश कुमार, सिट्टू सिंह राज बब्बर, प्रिंस कुमार, पिंटू कुमार, राजेश कुमार सिंह, राधे साह, वीरू कुमार सिंह, धनंजय सिंह, जयचंद सिंह, शांत स्वरूप उर्फ बाबुल चौधरी, अजीत मंडल, रासबिहारी राव, प्रियेश कुमार सिंह, अचल कुमार सिंह, बासुकी भंडारी, प्रमोद कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शंभू नाथ वर्मा, राहुल कुमार चौधरी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर सहित जदयू के अनेकों कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: के आर राव

Post a Comment

0 Comments