दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में सरकार के हरेक खेतों में पानी पहुंचाने का अभियान धरातल पर नहीं , बल्कि कागजों पर सिमट कर रह गई है।मौजूदा हालात यह है कि खनन तस्कर नदी , नहर - केनाल सहित अन्य सिंचाई जलस्रोतों को ध्वस्त कर बालू और मिट्टी की तस्करी कर रहे हैं। यहां तक कि तस्कर नदी के सुरक्षा तटबंधों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला वैदपुर पंचायत के मंझगांय होरला नदी से बालू और मिट्टी खनन का है। मंझाय , गुलनी-कुशाहा के किसानों ने बताया कि नदी किनारे पैक्स गोदाम का निर्माण हो रहा है। जिसमें संवेदक मिट्टी भरने के लिए होरला जलश्रोतों को नुकसान कर जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा बालू और मिट्टी का उठाव कर रहे हैं। नदी से अत्यधिक मिट्टी उठाव होने से सतह काफी गहरी हो गई है।जिससे खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल है। इससे संवेदक को क्षणिक लाभ तो मिला , लेकिन नदी किनारे सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचाई से वंचित होगा। किसानों ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से किया , लेकिन मुखिया भी कुछ कहने से परहेज कर गए ।अंत में किसानों ने डीएम से शिकायत करने की बात कही है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रविश कुमार ने बताया कि गोदाम निर्माण स्थल पर मिट्टी होरला नदी से नहीं , बल्कि खेतों से लिए हैं।सीओ अंकित कुमार से पूछने पर बताया कि अभी तक किसी किसानों द्वारा शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने जांच करने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...