दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : भीषण गर्मी में पानी क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। चारो तरफ पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। विभाग पेयजल समस्या समाधान करने में अक्षम हैं। जिस कारण आए दिन लोग पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को पेयजल की समस्या से जूझ रहे बिरनौधा के वार्ड संख्या सात के ग्रामीणों ने पेयजल के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे दीपू साह , रामधारी मंडल , कविता देवी , अंंजू देवी , नीलम देवी सहित अन्य ने बताया कि इस वार्ड में सात निश्चय यजना का जलमीनार है। इसके बाद भी करीब पांच दर्जन घरों तक पानी नहीं पहुुंच पाता है। इसका मुुुख्य कारण है कि एक तो जल मीनार ऊंचाई कम है , और दूूूूसरा जगह - जगह लोग जलमीनार की पाइप लाइन में बिजली मोटर का उपयोग कर रहे हैं। जिस कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। नल से सिर्फ हवा निकलती है। बताया कि बस्ती में पीएचडी का एक चापानल है , वह भी चार दिनों से खराब है । स्थिति है कि गांव में पानी के लिए त्राहिमाम है। बताया कि पानी के बगैर मानव जीवन पशु जीवन से भी बदतर हो गया है। समस्या सामाधान कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे , लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। अंत में सभी ग्रामीण हाथों में बाल्टी डब्बा के साथ प्रखंड पहुंच गये , और अव्यवस्था के खिलाफ हंगामा करने लगे। प्रखंड कर्मियों के समझाने पर लोग शांत हुए। आक्रोशित लोगों ने बताया कि यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होगा तो इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने ग्रामीणों को समस्या समाधान करने का भरोसा दिया है। इसके एक दिन पहले इस पंचायत के वार्ड आठ के ग्रामीणों ने प्रखंड का घेराव किया था । यह समस्या सिर्फ बिरनौधा में नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी जगहों पर है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...