सीएचसी में शिविर लगाकर करीब चार सौ गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच

सीएचसी में शिविर लगाकर करीब चार सौ गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :  जिलाधिकारी अंशुल कुमार का सीएचसी में निरीक्षण में अस्पताल कर्मियों को फटकार का असर पीएम मातृत्व सुरक्षा शिविर में दिखा। कर्मियों में जागरूकता इस तरह से आया कि भीषण गर्मी में भी सैकड़ों महिलाएं शुक्रवार को स्वास्थ्य निरीक्षण कराने अस्पताल पहुंचे। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने बीपी , एचबी , शुगर सहित अन्य तरह से जांच किया गया। जांच के बाद जरूरी दवा देते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने गर्मी में खूब पानी पीने , हरी सब्जी और सलाद खाने पर बल दिया। बताया कि गर्मी में शरीर से पसीना द्वारा पानी निकलता है। शरीर में पानी कम होने से इसका सीधा असर पेट में पल रहे बच्चा पर पड़ेगा। बताया कि पीएम शिविर में करीब चार सौ महिलाओं का जांच हुआ। शिविर में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से गर्मी में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।जांच टीम में अस्पताल प्रभारी के अलावा डा रविंद्र कुमार , डा रंजीत कुमार , डा हिमांशु शेखर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments