पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जन्म से लेकर 18 वर्ष आयु तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया जाता है | इस कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका हेल्थ कार्ड बनाया जाता है | जांच के तहत भास्कर जन्मजात रोगों से पीड़ित बच्चे जिन का इलाज ऑपरेशन के द्वारा किया जा सकता है | उनकी पहचान कर उच्च स्तर स्वास्थ्य संस्थाओं में सफल ऑपरेशन के लिए भेजा जाता है | आरबीएसके टीम संग्रामपुर के डॉक्टर उमाकांत प्रसाद ने बताया कि पिछले महीने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित झिकली ग्राम निवासी शशि कुमार तांती के 4 वर्षीय पुत्र लक्ष्य कुमार की पहचान की गई थी | जिसके हृदय का सफल ऑपरेशन अहमदाबाद के उच्च स्तर स्वास्थ्य संस्थान में भेज कर निशुल्क सरकारी खर्च से कराया गया | अहमदाबाद में सफल ऑपरेशन के बाद वह बच्चा अपने गांव झिकली आ चुका है और पहले से काफी स्वस्थ है | वही कुमार ग्राम निवासी कुमार पार्थ शिघण की साडे 3 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी जो जन्मजात कटे होंठ एवं तालु रोग से पीड़ित थी | जिसकी पहचान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में उपरांत आरबीएस की टीम द्वारा की गई थी | उन्हें ऑपरेशन के लिए उच्चतर स्वास्थ्य संस्थान एम्स पटना भेजा गया था , जहां उनके होंठ एवं शालू की दोबारा सफल सर्जरी किया जा चुका है | तीसरी अंतिम सर्जरी 20 जून को होगी , वह बच्चे अभी अपने घर पर है , देखने में भी वह अब सामान्य दिखाई देती है
लक्षय कुमार की मां काजल देवी ने बताया कि उनकी बेटे उम्र 5 साल के लगभग है | जन्म से ही वह हृदय रोग से ग्रसित था | पैसे के अभाव में उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा था , आरबीएस के डॉक्टर द्वारा जांच कर डीआईसी मुंगेर के माध्यम से उच्च स्तर स्वास्थ्य संस्थान अहमदाबाद भेजा गया | आरबीएस की टीम के डॉ प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में जितने भी इस तरह के बच्चे हैं उनके अभिभावक आरबीएसके टीम संग्रामपुर से संपर्क कर सरकारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं |

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...