दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : असरगंज मुख्य सड़क पर चटमाडीह खादी भंडार के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई ।जिसमें एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी में धरमपुर गांव के शुभम कुमार , रूपेश कुमार एवं संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिलकारी निवासी रणवीर प्रसाद , पत्नी वीणा देवी शामिल है। मंगलवार की सुबह शुभम कुमार साथी रूपेश के साथ बाइक से असरगंज जा रहा था। उक्त स्थान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे रणवीर प्रसाद की बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जख्मी रणवीर ने बताया कि वह पत्नी को लेकर अमरपुर में एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। सड़क दुर्घटना देख स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे , और सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया।जिसमें गंभीर रूप से जख्मी शुभम कुमार और वीणा देवी की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंचे सअनि सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्षों से लिखित शिकायत नहीं की गई है। चटमाडीह खादी भंडार , शिवाजी बासा , मैया चौक , रायपुरा मोड़ , लालमनिचक इत्यादि अन्य जगहों पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...