दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के मेहरपुर महादलित बस्ती के समीप नदी में सिचाई जलस्रोतों को अवरूद्ध कर शौचालय निर्माण हो रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होते देख शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मेहरपुर और कदराचक के दर्जनों किसानों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है ।प्रदर्शन कर रहे बालेश्वर मंडल , बरूण मंडल , प्रकाश मंडल , बबलू ठाकुर , रूपेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि निमिया बांध से धोबीया बांध क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई का मुख्य साधन है। इससे मेहरपुर के अलावा कदराचक गांव मौजा के सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होती है। मेहरपुर महादलित बस्ती के निकट नदी के मुहाने पर कुछ दास टोला के लोगों द्वारा जबरन शौचालय निर्माण कर रहे हैं। इससे एक तो सिंचाई सुविधा प्रभावित होगी , और दूसरा नदी का पानी दूषित होगा।जबकि शौचालय निर्माण के लिए उक्त जगह बिहार सरकारी की काफी भूमि है। इसके बाद भी कुछ लोग नदी की भूमि अतिक्रमण करने पर लगे हैं। ग्रामीणों ने दिलीप दास , बंटी दास , प्रमोद दास , अनुज दास , किशोर दास सहित अन्य के खिलाफ अतिक्रमण करने की बात कह सीओ से शिकायत की है। बताया कि यदि सिंचाई जलश्रोतों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आंदोलन और तेज होगा। दूसरे पक्षों के दिलीप दास , बंटी दास सहित अन्य ने बताया कि शौचालय सरकार द्वारा भूमि सर्वे कर बनाया जा रहा है। इस संबंध में सीओ अंकित कुमार ने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...