चापानल मरम्मत करने के लिए हरेक पंचायत में तैनात रहेंगे मिस्त्री : डीएम अंशुल कुमार

चापानल मरम्मत करने के लिए हरेक पंचायत में तैनात रहेंगे मिस्त्री : डीएम अंशुल कुमार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


 शंभुगंज (बांका) : मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जिला स्तरीय प्रशासनिक टीम गठित कर पेयजल , बिजली , पानी सहित अन्य सरकारी योजनाओं का हाल जाना। जिसमें चारो तरफ से पेयजल की गंभीर समस्या सामने आया। डीएम ने आईटी परिसर के सभागार भवन में पंचायत के सभी मुखिया एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम ने क्रमवार सभी मुखिया से बिजली , पानी , सिंचाई इत्यादि अन्य समस्याओं से अवगत हुए। इस क्रम में गुलनी पंचायत के मुखिया मीनू सिंह ने बताया कि इस पंचायत में अधिकांश जलमीनार पीएचइडी का है , लेकिन पंचायत के आधी आबादी को पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। चापानल की स्थिति भी बदतर है।शिकायत के बावजूद भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं है।मुखिया ने गुडबोले बांध मरम्मत कराने की चर्चा की। छत्रहार के मुखिया अनिता मिश्र ने बिजली की जर्जर स्थिति को बतलाया। भरतशीला के मुखिया विनय प्रसाद ने जोरी नदी पर चैक डैम निर्माण कराने की बात कही।इसके अलावा लगभग सभी मुखिया ने चापानल की खराबी , बिजली का जर्जर तार , सिंचाई इत्यादि अन्य समस्याओं को बताया।इस पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दो - तीन दिनों के अंदर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही पीएचइडी विभाग के कनीय अभिंता की उदासीन रवैया पर फटकार भी लगाया। उन्होंने कार्यपालक अभियमता को निर्देश दिया कि खराब पड़े चापानल अविलंव ठीक कराएं। इसके अलावा हर पंचायत में चापानल मरम्मत करने के लिए एक मिस्त्री को तैनात करें।ताकि आमलोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े।डीएम ने सभी मुखिया से कहा कि यदि क्षेत्र में अतिरिक्त चापानल लगाने की आवश्यकता है तो संबंधित पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराने की बात कही। संचालन एडीएम माधव कुमार ने किया। मौके पर डीडीसी कौशलेंद्र कुमार , डीसीएलआर पारूल प्रिया , डीएसओ अमलेंदु कुमार के अलावा प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments