दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : सरकार पर्यावरण संरक्षण पर गंभीर है ।इसके लिए नुक्कड़ नाटक सहित अन्य तरह से जागरूकता अभियान भी चला रही है ।दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के कारण क्षेत्र में पर्यावरण की धज्जियां उड़ रही है। पिछले दो दिनों से कम्मडी गांव में सरकारी भूमि पर लगे हरे पेड़ों की तेजी से कटाई का काम चल रहा है। इस क्रम में दबंगों द्वारा निजी भूमि से कई किसानों के भी पेड़ धाराशायी कर दी गई है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। ग्रामीण मु अंसारी , मु हाफीज सहित अन्य ने बताया कि गांव में सरकारी योजनाओं से डांड सफाई का काम चल रहा है। जिसमें निर्मीण कार्य में लगे कुछ लोगों द्वारा डांड किनारे हरे पेड़ों के साथ किसानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि करीब दो दर्जन से भी अधिक पेड़ों की कटाई हो चुकी है। जब शिकायत करने पहुंचे तो दबंगों द्वारा डाट - डपट कर भगा दिया गया। अंत में इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किए। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए काम पर रोक लगाने के साथ अंचल को जांच के भी आदेश दी है। हरे वृक्षों की कटाई सिर्फ कम्मड्डी गांव में नहीं , बल्कि मिर्जापुर , रामचुआ , गुलनी , वैदपुर इत्यादि अन्य जगहों पर हो रहा है। जबकि एक दिन पूर्व सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पदाधिकारियों के साथ आमलोगों ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प ली है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...