बांका: जमालपुर से देवघर जाने वाली सवारी वाहन ट्रेन से कट कर एक युवती की मौत हो गयी।घटना सुबह 11 बजे की है।जब ट्रेन कटोरिया स्टेशन से खुल कर चांदन जा रही थी चांदन और भलुआ स्टेशन के बीच पोल संख्या 26/9 के पास एक युवती की कट कर मौत के बाद कुछ लोगो ने उसकी पटरी के बीच क्षत विक्षत लाश को देखा तो इसकी सूचना थाना एंव रेलवे स्टेशन के अधिकारी को दिया। इसकी सूचना आसपास मिलते ही लोगो का हुजूम वहां जमा हो गया।कुछ ही देर में आरपीएफ औऱ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। फिर कागजी खानापूर्ति के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना के बाद काफी प्रयास के बाबजूद देर शाम तक उसकी पहचान नही हो सकेगी।जबतक उसकी पहचान नही होगी तबतक उसके आत्महत्या का पता नही चल सकेगा। आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि उसकी फोटो रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पहचान के लिए रखा जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...