बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के चांदन पंचायत के एक वार्ड में एक बार फिर मानव तस्कर के हाथों बिकने जा रही एक बच्चे की मां को ग्रामीणों की सजगता से बच जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के विश्वनाथ नामक एक युवक महिला के बहन का भेसुर बनकर उस महिला के घर रहने लगा। साथ ही उस महिला के आर्थिक तंगी और उसके बीमार पति का इलाज कराने का पैसा भी उसने दिया साथ ही हर तरह का प्रलोभन देकर उसके घर रहने लगा। बुधवार रात्रि पीड़ित महिला द्वारा उस युवक को पूजा का प्रसाद उसे खाने देने के बाद ज़ब उसने खाने से इंकार कर दिया। तो संदेह होने पर उक्त महिला ने अपने ग्रामीणों को प्रसाद नहीं खाने की बात जानकारी दिया । तब ग्रामीणों द्वारा उसके युवक के बारे में गहन जांच पड़ताल की गयी इस दौरान ग्रामीणों ने उसके कपड़े भी उतरवाए तो मानव तस्कर युवक मुस्लिम समुदाय का निकला । दूसरे समुदाय के युवक के बीते 15 दिनों से पहचान छुपाकर महिला के घर डेरा जमाये जाने की बातें सामने आते ही ग्रामीण आग बबुला हो उठे और उसे सबक सिखाने की तैयारी ही कर रहे थे। इसकी सुचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे मे लेकर थाना ले आया।थाना क्षेत्र की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इलाके में इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी है। बीते दो वर्ष पूर्व पुलिस ने स्थानीय लोगों ने कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनवां गांव से एक विधवा को यूपी ले जा रहे मानव तस्कर गिरोह के एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि हिरासत में लिए गये आरोपी के खिलाफ महिला और उसके पति या अन्य किसी के द्वारा आवेदन नहीं मिला है। महिला और उसके पति द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आवेदन देने पर उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...