पंचायत रोजगार सेवक ही चलवा रहा था जेसीबी- मुखिया ममता देवी

पंचायत रोजगार सेवक ही चलवा रहा था जेसीबी- मुखिया ममता देवी


बांका: चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पंचायत में नावाडीह स्थित मनरेगा से पोखर निर्माण में जेसीबी के उपयोग पर पंचायत रोजगार सेवक सुमन कुमार द्वारा मुखिया ममता देवी के पति ब्रह्मदेव तुरी के खिलाफ आवेदन देकर गुरुवार को 420 औऱ 406 के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। सूचक पंचायत रोजगार सेवक सुमन कुमार ने मुखिया पति पर जेसीबी से काम कराने का आरोप लगाया है।जबकि इस मामले पर अब मुखिया ममता देवी खुल कर सामने आ गयी है। औऱ उन्होंने कहा कि यह सारा काम खुद पंचायत रोजगार सेवक द्वारा ही कराया जाता  है। इसकी लिखित शिकायत मेरे पहली बार सात नबम्बर 22 को सभी पदाधिकारियो को करने के बाद खुद कार्यक्रम पदाधिकारी ने पंचायत रोजगार सेवक औऱ मेरे बीच यह कह कर समझौता कराया था कि अब दोनों मिलजुल कर काम करेंगे। और पंचायत रोजगार सेवक भी हर योजना की समुचित जानकारी मुखिया को देकर काम करेंगे। लेकिन उस समझौते के बाद भी पंचायत रोजगार सेवक के रवैये में कोई बदलाव नही हुआ और मनमाने तरीके से योजना चयन कर उसपर काम कराने ,जेसीबी का उपयोग करने और मजदूरी का भुगतान नही करता था।साथ ही मुझे धमकी देकर कुछ योजना पंजी पर हमारा हस्ताक्षर भी करा लिया था। इसकी भी लिखित शिकायत मेरे द्वारा 17 मार्च 23 को जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियो को दिया गया है। लेकिन इस आवेदन पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई है।मुखिया ममता देवी का कहना है कि जब से मै गरीब हरिजन मुखिया बनी हूं तब से पंचायत सेवक एंव उसके कुछ किस्म के लोग मुझे तरह तरह से प्रताड़ित कर परेशान कर रहा है। अगर मेरे आवेदन पर अगर प्रशासन गहराई  से छानबीन करती है तो सभी योजना और मजदूरों का भुगतान का खुलासा हो जाएगा।और सच्चाई सामने आ जाएगी। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि अब मामला दर्ज हो चुका है। जांच में सभी बातों का खुलासा हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments