संग्रामपुर (मुंगेर) संग्रामपुर नवगठित
नगर पंचायत का चुनाव का मतगणना हुआ संपन्न जिसमें के नगर पंचायत संग्रामपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नीलम देवी को निर्वाचित घोषित किया गया उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेनू देवी को 402 मत से पराजित किया वही बताते चले कि नगर पंचायत संग्रामपुर के लिए कुल पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें कि बताया जा रहा था कि मुकाबला कांटे की है लेकिन काउंटिंग शुरू होते ही सब कांटे का मुकाबला हो गया ध्वस्त मुख्य पार्षद उम्मीदवार में नीलम देवी को 2431 मत प्राप्त हुए रेनू देवी को 2023 मत प्राप्त हुए पमपम देवी को 1767 नूतन कुमारी को 1023 अंकिता आर्यन को 632 एवं मंजू देवी को मात्र 128 मत प्राप्त हुए कोई बात अगर कहीं जा उप मुख्य पार्षद की तो अनिल कुमार निराला को 758 मत केशव कुमार को 157 मत गंगा साह को 1079 मत बलराम यादव को 1275 माता मनोज कुमार शाह को 1916 मत मनोज कुमार गुप्ता को 317 मत रजनी चौहान को 331मत राकेश कुमार रोशन को 1686 मत विनोद पासवान को 522 मत प्राप्त हुए वही मनोज कुमार साह को उप मुख्य पार्षद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी राकेश कुमार बमबम को लगभग 250 मतों से हराया वहीं वार्ड पार्षद एक में रूपा कुमारी ममता कुमारी सरिता देवी कुमारी दीपिका सरोजिनी कुमारी राजेश केसरी दीनानाथ यादव बंदना कुमारी मुकेश कुमार सरोजिनी देवी आशीष कुमार राधा देवी पार्षद के लिए निर्वाचित हुई सभी नगर पंचायत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के द्वारा निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र दिया गया


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...