प्रमुख ने बी डी ओ के रवैया से काफी नाराजगी जताई

प्रमुख ने बी डी ओ के रवैया से काफी नाराजगी जताई


पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर) 
संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी इन दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी से खासे नाराज एवं और सहज महसूस कर रही हैं | इसको लेकर जिला पदाधिकारी को चिट्ठी भेजकर अपने दुखड़े से अवगत कराने का कोशिश किया | प्रमुख बिंदु देवी का कहना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कोई भी कार्य या मीटिंग हो इसके बारे में हमें जानकारी नहीं देते हैं एवं मेरे बातों का नजरअंदाज करते हैं इसको लेकर मैं काफी दुखी हूं |
            विदित हो कि मैं अनुसूचित जाति से हूं मेरे कक्ष में आना अधिकारी हिना समझते हैं | अधिकारी के क्रियाकलाप एवं दुर्व्यवहार से ग्रसित प्रतीत होता है | जिससे मैं अपने आप को असहजता महसूस करती हूं | जब भी किसी कार्य से संबंधित उनसे संपर्क करती हूं या फिर अपने स्टाफ को भेजती हो तो वह यह कह कर मना कर देते हैं कि मैं प्रमुख का नौकर नहीं हूं उन्होंने बताया कि जिसका कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है | प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया कि मैं इस संदर्भ में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं

Post a Comment

0 Comments