खुद राहगीरों को पानी पिलाकर खुश हो रहा है विजय तिवारी

खुद राहगीरों को पानी पिलाकर खुश हो रहा है विजय तिवारी

बांका: आज के जमाने में अगर कोई युवक सरकारी नौकरी छोड़कर समाज सेवा कर रहा हो तो, लोग उसे स्वार्थी या विक्षिप्त ही समझते हैं। लेकिन चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी विजय कुमार तिवारी की अच्छे कार्यो की चर्चा लगातार पूरे प्रखंड में हो रही है । विजय कुमार तिवारी गौरीपुर पंचायत में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। लेकिन स्कूल में कुछ पैसा लेकर पढ़ाना उन्हें नागवार गुजरा और उन्होंने गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने का बीड़ा उठाया। इस दौरान उन्होंने नौकरी छोड़ दी, और ऐसे ऐसे गांव का चयन किया यहां के बच्चे स्कूल से काफी दूर रहते हैं या शिक्षा से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहता था। ऐसे गांव में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना उन्हें कलम किताब,और पेंसिल उपलब्ध कराना उनके जीवन का एक अंग बन गया था। लेकिन अभी इस भीषण गर्मी में उन्होंने एक अलग ही काम शुरू कर दिया है। अपने गांव में कई जगहों पर पानी लेकर आने जाने वाले राहगीरों को खुद पानी पिलाने का काम कर रहे हैं। अपने गांव मानिकपुर से गुजरने वाले रास्ते पर , कभी रेलवे स्टेशन कभी प्रखंड कार्यालय और कभी दूर-दराज के गांव में गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाने का काम करते हैं। इसके लिए वे ऐसी जगह का चयन करते हैं जहां दूर-दूर तक पानी की कोई सुविधा नहीं हो, और आने जाने वाले लोगों की संख्या अधिक हो। उस जगहों पर अपना टेबुल, ग्लास और मग लेकर स्वयं पानी पिलाकर अपने जाने वाले राहगीरों को राहत ही नहीं देते हैं बल्कि उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। विजय तिवारी के इस काम का इन दिनों पूरे प्रखंड में सराहना की जा रही है। विजय तिवारी बताते हैं कि पानी की समस्या से पूरा प्रखंड जूझ रहा है। ऐसे में कुछ लोगों को मेरे हाथों से पानी नसीब हो रहा है तो वह मेरे लिए भी खुशी की बात है । किसी से कोई पैसा नहीं लेता हूं ,और स्वयं दूर दूर से पानी लाकर लोगों की प्यास बुझाता हूं। गर्मी खत्म होने के बाद फिर मेरा शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम जारी रहेगा। लेकिन अभी शिक्षा से अधिक जरूरत लोगों को पानी की है। इतना ही नहीं गांव में खराब पड़े चापाकल और नल जल योजना की शिकायत भी उनके द्वारा प्रखंड स्तर के अधिकारियों से करने के बाद उसे ठीक कराने में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाते हैं।



Post a Comment

0 Comments