रजौन, बांका : रजौन प्रमुख रूबी कुमारी के विरुद्ध मेघु पासवान सहित 14 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध 12 जनवरी दिन शुक्रवार को निर्धारित चर्चा सत्र में प्रमुख रूबी कुमारी को छोड़कर एक भी सदस्य सदन में उपस्थित नहीं रहने की वजह से सदस्यों के अभाव में इस अविश्वास प्रस्ताव को नामंजूर कर दिए जाने की खबर है। बता दें कि रजौन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार 12 जनवरी को बहस होनी थी। प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित तिथि 12 जनवरी को दंडाधिकारी के रूप में रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिन्हा एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सलिल कुमार की तैनाती की गई थी। वहीं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से रजौन थाना की ओर से अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय 11 बजे निर्धारित की गई थी। निर्धारित समय से लेकर करीब 3 बजे तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रमुख रूबी कुमारी को छोड़कर कोई भी अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हो सके थे। यहां तक कि प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव की अध्यक्षता उप प्रमुख गुड्डू राजा को करनी थी। उप प्रमुख गुड्डू राजा तक के भी अनुपस्थित रहने की वजह से बीडीओ राजकुमार पंडित ने प्रमुख के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पंचायत समिति सदस्यों के अभाव में नामंजूर कर दिया है। जिसके कारण पंचायती राज नियमावली के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव स्वतः गिर गया है। वहीं प्रमुख रूबी कुमारी इस प्रकार से अपनी प्रमुख की कुर्सी पर बेदाग रूप से बनी रहेंगी। इस सम्बंध में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया उप प्रमुख गुड्डू राजा पर भी रितु पराग, अनीता राव, गुड्डी देवी सहित 9 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उप प्रमुख गुड्डू राजा पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि 16 जनवरी को निर्धारित की गई है। प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों के अभाव में तो नामंजूर कर दिया गया है, अब लोगों की नजर उप प्रमुख गुड्डू राजा पर लाए गए अविश्वास पर चर्चा की निर्धारित तिथि 16 जनवरी पर टिक गई है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...