चिलकावर में क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन,रजौन की टीम ने 24 रनों से जीता उद्घाटन मैच

चिलकावर में क्रिकेट टूर्नामेंट का विधायक ने किया उद्घाटन,रजौन की टीम ने 24 रनों से जीता उद्घाटन मैच

रजौन, बांका : प्रखंड के चिलकावर मैदान पर जय बाबा ब्रह्मदेव क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने रविवार को विधिवत उद्घाटन किया। मैच के उद्घाटन के क्रम में स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव की प्रतिभा उभर कर सामने आती है, उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हर व्यक्ति को रूचि रखनी चाहिए। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रजौन बनाम खड़हरा टीम के बीच खेला गया। जहां खड़हरा की टीम ने उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रजौन की टीम ने कप्तान अभिजीत की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में खड़हरा की टीम 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। जिसके बाद रजौन की टीम ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका में लालू कुमार, राजन कुमार, स्कोरर संजीव कुमार एवं कमेंटेटर की भूमिका में युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर थे। मैच में आयोजन कमिटी के सदस्य दीपक सिंह, डॉ. पिंटू, ब्रजेश यादव, मोहन सिंह, कुन्दन चौधरी, मौर्य कुमार, गौतम कुमार, रौशन सिंह, आशुतोष आर्यन, मनीष सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments