रजौन में राजद नेता के साथ हुई लूटपाट की घटना के 72 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,घटना के 3 दिन बाद साइबर सेल थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का लिया जायजा

रजौन में राजद नेता के साथ हुई लूटपाट की घटना के 72 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,घटना के 3 दिन बाद साइबर सेल थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का लिया जायजा

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार घट रही लूट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के बीच युवा राजद नेता के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। रविवार को बांका साइबर सेल के थानाध्यक्ष सफदर अली ने रजौन पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर से पूछताछ की है, हालांकि घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। बता दें कि विगत गुरुवार की रात्रि भूसिया-उपरामा सड़क मार्ग पर भूसिया गांव के समीप प्रदेश राजद युवा सचिव सह शेखपुरा युवा राजद प्रभारी नयन सिंह नटवर से हथियारबंद दो नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दी थी। इस दौरान उक्त नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक, मोबाइल, घड़ी सहित 5750 रुपया नगद छीनने के साथ उन्हें भागने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुए सभी अपराधी बड़े आराम से भाग निकले थे। इस घटना के बाद पीड़ित राजद नेता किसी तरह से अपनी जान बचाकर रजौन थाना पहुंचे थे और इसकी लिखित शिकायत रजौन थाना से की थी। बता दें की रजौन थाना क्षेत्र में पिछले एक माह के अंदर चोरी, लूट, फायरिंग, हत्या जैसी कई वारदातें घट चुकी है। इधर सत्तारूढ़ नेता के साथ लूट की घटना घटने के बाद पुलिस कुछ हरकत में अवश्य आई है, लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इधर घटना के बाद विधायक भूदेव चौधरी के अलावे बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बांका एसपी डॉ. सत्यप्रकाश से बात कर कार्रवाई तेज करने को कहा है। वहीं इस सम्बंध में बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने कहा कि पूर्व में घटित कई बड़ी घटनाओं का पुलिस उद्भेदन भी कर चुकी है। इस घटना में शामिल अपराधियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी, पुलिस लगातार अपना कार्य कर रही है।

Post a Comment

0 Comments