पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर): संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड एवं काफी देर तक कोहरा का प्रभाव देखा गया । कोहरा इस कदर था कि 50-60 फीट की दूरी तक भी दिखाई नहीं देता इसके बावजूद भी लोगों में एवं पदाधिकारी में झुंड उत्तोलन में काफी उल्लास देखा गया साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों में काफी रुचि देखी गई ।
थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार , अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम , एवं प्रखंड प्रमुख इंदु देवी अपने-अपने कार्यालय परिसर में झंडा फहराया साथ ही साथ सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडू उत्तोलन किया गया
वही सरकार द्वारा चलाया जा रहा है कार्यक्रम F . P .O , किसान संगठन , कार्यक्रम के तहत निर्देशक अर्चना देवी द्वारा झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामीण उपस्थित थे । श्रीमती देवी ने अपने संबोधन में की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी होना चाहिए प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें प्रशिक्षित कर कई तरह के कामों को शुरुआत करना चाहिए इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं आर्थिक उन्नति आएगी

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...