champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

रजौन, बांका : सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसकी जानकारी बृहद पैमाने पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं ग्रामीणों को देने के उद्देश्य से बांका डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर 15 जनवरी दिन सोमवार से प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जन संवाद कार्यक्रम की तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्यक्रम के चौथे दिन 19 जनवरी दिन शुक्रवार को रजौन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़हारा के अलावे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकमुनिया सहित चार उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के उपस्थित छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान गाकर व माला, बुके आदि प्रदान कर किया। इस दौरान चारों उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं शिक्षा संवाद कार्यक्रम के चौथे दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय ओड़हारा में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद, बीपीएम गौरव कुमार, बीआरपी शीला कुमारी ने पहुंच कर शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षाविदों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शिक्षा के हित में चलाए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार एवं शिक्षा विभाग विद्यालय के बच्चों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना सहित कई अन्य तरह की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। इस मौके पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह, सहायक शिक्षिका प्रणीता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक आदि ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे। वहीं कुछ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की मूलभूत समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए आगत पदाधिकारियों को अवगत कराया।

रिपोर्ट :केआर राव

Post a Comment

0 Comments