बांका: चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत के नाड़ी पहाड़ के समीप बुधवार को एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। जिसके बाद आसपास के कई इलाकों से महिला पुरुष उस महिला की लाश को देखने जमा होने लगे। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर पूरे दल बल के साथ थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की टीम शव को लाने की तैयारी में ही जुटे थे कि वृद्ध महिला के परिजन खोजते हुए वहां पहुंचा और उसकी शिनाख्त करते हुए शव को बिना अंत्यपरीक्षण किए सौंप देने की बात कही।महिला के विक्षिप्त होने और काफी दिनों से बीमार रहने के कारण भटककर पहाड़ की तरफ चले जाने और रात भर बाहर ही रहने के कारण ठंड से मौत बताया गया।मृतका की पहचान बगल के ही गांव नाड़ीबारी निवासी नवी दास की पत्नी मनवां देवी के रुप मे हुई है। महिला का शव होने की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, पुअनि रविंद्र कुमार, पुअनि शीला कुमारी व वन परिसर पदाधिकारी पांडव कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे। इसी दौरान मृतका के परिजन भी वहां पहुंच गये और सारी जानकारी उन्ही के द्वारा पुलिस को दिया गया परिजनों के आग्रह पर महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...