बांका:शनिवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में प्रभारी बीडीओ सह सीओ प्रशांत शांडिल्य द्वारा उपचुनाव में नवनिर्वाचित चार पंच औऱ एक वार्ड सदस्य को शपथ दिलाया गया। शपथ दिलाने के बाद सभी को नशामुक्ति से दूर रहने औऱ समाज को भी नशामुक्त बनाने का शपथ दिलाया गया।जिस नवनिर्वाचित पंच एंव वार्ड सदस्यों ने शपथ लिया उसमें सभी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया गया है।निर्वाचित सदस्यों ने पंच पद पर पार्वती देवी गौरीपुर वार्ड तीन,पूजा देवी गौरीपुर वार्ड एक,उषा देवी कुसुमजोरी वार्ड छह, सत्यभामा देवी बिरनिया वार्ड नौ,जबकि एक मात्र वार्ड सदस्य के रूप में फुलदेवी बरफेडा तेतरिया के वार्ड तीन शामिल है। पंच के कुल छह पद पर कोई उम्मीदवार नही होने से वह पद खाली रह गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...