मठ की जमीन के विवाद में एक बार फिर चली गोली, एक अधेड़ की मौत तथा एक किए गए भागलपुर रेफर, छानबीन में जुटी पुलिस

मठ की जमीन के विवाद में एक बार फिर चली गोली, एक अधेड़ की मौत तथा एक किए गए भागलपुर रेफर, छानबीन में जुटी पुलिस

बांका : जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव करीब डेढ़ वर्ष के बाद फिर से मठ की जमीन को लेकर दशकों से चल रहे पुरानी विवाद में एक और हत्या का गवाह बना, गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति के सीने में गोली मार दिए जाने की खबर है। मृतक की पहचान मैनमा ग्राम निवासी 55 वर्षीय बालेश्वर दास तथा जख्मी युवक की पहचान वार्ड नम्बर 9 के वार्ड सदस्य विकास दास के रूप में हुई है। वहीं बालेश्वर दास की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन दहाड़ मारते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। वहीं देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ गई। बताया जाता है कि मैनवा के ग्रामीणों की मझगांय गांव के लोगों से बद्री विशाल ठाकुरबाड़ी के जमीन को लेकर कई दशकों से विवाद चल रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है, वहीं गम्भीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दोनों अपने गेहूं की फसल का पटवन करने के लिए अपने खेत पर गए हुए थे। इसी बीच कुछ अज्ञात अपराधियों ने खेत पर पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीकांड में बालेश्वर दास की सिर में गोली लगने से जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं सीने के बाईं ओर गोली लगने से वार्ड सदस्य विकास कुमार अचेत होकर गिर पड़े, गोली की आवाज सुनकर जब ग्रामीण खेत की ओर दौड़े तो ग्रामीणों को आता देख सभी अपराधी घने कोहरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से जख्मी युवक को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी विकास को प्राथमिक उपचार के उपरांत भागलपुर रेफर कर दिया है। इस सम्बंध में ग्रामीणों से बताया कि सुबह करीब नौ बजे गोली चलने की आवाज होने पर जब तक ग्रामीण खेत की ओर दौड़े तब तक घटना को अंजाम देकर अभी अपराधी फरार हो चुके थे। इधर घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से पूछताछ की है, हालांकि दहशत की वजह से ग्रामीण पुलिस के समक्ष कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। मृतक के पुत्र ज्योतिष कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व कुछ अपराधियों ने गांव में हथियार के साथ आकर सभी महादलित परिवारों को धमकी दी थी तथा उसके पुआल के पुंज में आग लगा दी थी, इस घटना से गांव के लोग डरे एवं सहमे हुए थे। इसी बीच गुरुवार को उन लोगों ने गोली मारकर उनके पिता की जान ले ली। वहीं ग्रामीणों ने मठ की जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की है. बता दें कि मठ की जमीन को लेकर दशकों से चल रहे विवाद में अब तक कई लोगों की हत्या हो चुकी है। अमरपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजी गई है, जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पुलिस की एक टीम को गांव में ही तैनात कर दिया गया है, साथ ही एक पुलिस अधिकारी को जख्मी युवक का फर्द बयान लेने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया है। इस सम्बंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments