बांका:चांदन- देवघर पक्की सड़क पर रविवार को एक बड़ी घटना होते होते बच गयी जब प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल से पक्की सड़क आने वाली मुख्य गेट के सामने एक यात्री बस का सम्पर्क 11 हजार बोल्ट के बिजलीं के तार से हो जाने के कारण घंटे भर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। पुरे बस में बिजलीं करेंट आ जाने से दो यात्री जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा से तीर्थंयात्रा पर निकले गरुड़ नामक बस सुल्तानगंज से देवघर जा रही थी। प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने बस को किनारे खड़े करने के दौरान बस का सम्पर्क बगल से गुजर रही 11 हजार बिजलीं तार से हो गया।पुरे बस मे करेंट आ जाने से टायर में आग लग गयी और धुंआ उठने लगा। हालांकि एक स्थानीय दुकानदार की नजर पड़ते ही बस चालक को आगे बढ़ने का इशारा किया। इशारा समझते ही चालक ने बस को आगे बढाया वरना वहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस अफरा तफरी के माहौल में बस से उतर कर नीचे आ रहे कोटा जिला निवासी घनश्याम बैरवा, और घनश्याम मेडा करेंट की चपेट मे आ जाने से जख्मी हो गया। आनन फानन में दोनों जख्मी को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां एके सिंहा की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...