पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर (मुंगेर ) संपूर्ण क्षेत्र में लगातार शीतलहर काफी प्रभाव है । क्षेत्र के लोग काफी समय निकल जाने के घर से निकाल पाते हैं । किसानों का रुझान सरसों की खेती की ओर बढ़ा है । वहीं किसानों ने गेहूं की वुआई में कमी की है । लेकिन फिलहाल संपूर्ण क्षेत्र में ठंड और कोहरे के कहर से सरसों की फसल पर लाही कीट का प्रकोप बढ़ रहा है । जिसका असर उत्पादन पर पड़ सकता है । किट का ज्यादा प्रकोप फूल व चूड़ी पर लगी फसल पर है । लगातार धूप नहीं निकलने से किसान दवा का छिड़काव भी नहीं कर सकते हैं । किसानों का कहना है कि बगैर धूप निकले दवा का छिड़काव वे असर हो जाएगा । प्रखंड के किसान अरविंद शर्मा , दिलिप शर्मा , राजन सिंह , दयानंद शर्मा , सुरेश सिंह एवं संजय कुमार यह बताया कि लाही प्रकोप तोरी की फसल पर कम और सरसों की फसल पर ज्यादा है । सरसों में फूल ओर जिमी आने का समय है । लाही के प्रकोप से सरसों के फूल मुरझा जाते एवं दाने सुखने लगता है ।लाही कीट का प्रकोप नहीं थमा तो उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा , जिससे किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...