रजौन के मकरमडीह गांव में मानवाधिकार सहायता संघ ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस, मैत्री भोज का किया गया आयोजन

रजौन के मकरमडीह गांव में मानवाधिकार सहायता संघ ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस, मैत्री भोज का किया गया आयोजन

रजौन, बांका : प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत मकरमडीह गांव में शनिवार को मानवाधिकार सहायता संघ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस शुभ अवसर पर संझा-श्यामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सह मानवाधिकार सहायता संघ के जिला महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा के आवास पर एक मैत्री भोज का भी आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्र राय सहित अन्य ने मानवाधिकार सहायता संघ के अधिकार के बारे में बात करते हुए शोषित-पीड़ितों के आवाज बनने हेतु संगठनिक प्रक्रिया को विस्तारित कर ग्रामीण स्तर पर पीड़ितों को अधिकार दिलाने सम्बंधी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान मानवाधिकार सहायता संघ के जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार, जिला के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा, जिला प्रमुख श्यामाकांत यादव, बजरंगी शर्मा, जिला संगठन मंत्री लखनलाल साह, जिला संयोजक लक्ष्मीकांत राय, जिला प्रवक्ता सूरज कुमार, विजय यादव, मोहम्मद मोख्तार, उपेंद्र पासवान, मोहम्मद मंसूर, सौरभ कुमार, अक्षय लाल दास, परमेश्वर यादव, महेंद्र यादव, सहदेव झा, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments