बांका रामजन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर सनातन जागृति मंच, बजरंग दल और काली पूजा समिति की ओर से झांकी के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों की तादाद में जुटे रामभक्तो द्वारा चांदन बाजार स्थित काली मंदिर परिसर से निकाली गयी इस शोभायात्रा ने गाँधी चौक, पाण्डेयटोला, हेठ टोला, तिवारी चौक, बस स्टैंड व एमएमकेजी उच्च विद्यालय होते हुए काली मंदिर पहुंची। रथ और घोड़े के साथ निकाली गयी इस शोभायात्रा के दौरान राम भक्तो द्वारा लगाये जा रहे श्रीराम के जयघोष से पूरा चांदन बाजार गुंजायमान हो गया।शोभायात्रा के दौरान करीब दो घंटे तक पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।वहीं कटोरिया और चांदन की सीमा पर घोरसार के मोहलडीह गांव में भी विशाल 251 महिलाओं के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम को अष्टजाम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर दो क्विंटल चावल का खिचड़ी बनाकर उसका प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद दिखे। आयोजन को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल, सनातन जागृति मंच और काली मंदिर पूजा समिति के सभी सदस्य की भूमिका सराहनीय रही।चाँदन की शोभायात्रा में विक्रम कुमार दुबे,गौरव दुबे,हरेकृष्ण पांडेय, ओमप्रकाश वर्णवाल,बब्बू बाजपेयी, संजीव राय,कैलाश वर्णवाल,चंदन तिवारी, केशव वर्णवाल,नरेन्द्र मिस्त्री जबकि भोरसार के कार्यक्रम में कमेटी सदस्य विजय रामानी ,सुरेंद्र सिंह, अनदेव मंडल ,कुंदन कुमार सिन्हा ,मुकेश राय ,कामेश्वरी मंडल ,अशोक सिंह ,संजय सिंह, हाकिम सिंह ,कारू सिंह, बादल यादव, सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।




0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...