बांका: अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर प्रखंड में दीपोत्सव शांतिपूर्वक मनाएं जाने को लेकर थाना परिसर में रविवार को प्रमुख रविश कुमार, प्रभारी सीओ आरतीभूषण ,एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार की संयुक्त उपस्थित में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक का संचालन बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार किया गया। शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों के दर्जनों प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रखंड सभी गांव में शांति बनाते हुए इस खुशी को मनाने पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रमुख रविश कुमार एवं थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने अपील करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम सबके है। सभी लोग इस शुभ अवसर पर मिठाईयां बांटकर,पटाखे फोड़े और उत्सव मानएं। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए गाइड लाइन को पढ कर सुनाया गया और लोगों से इस उत्सव को आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। बैठक में विनोद पांडेय,विक्रम कुमार दुबे,शंकर मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, आसीन अंसारी, रूपसान शेख,अकबर अली सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...