बांका:चांदन प्रखंड क्षेत्र के टंगेश्वर मैदान में ख़्वाजा गरीब नवाज क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूनामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में सुपर किंग 11ने हथिया पाथर की टीम को सात विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हथिया पाथर टीम ने कप्तान इम्तियाज़ के 61रनों की बदौलत निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया।जबाबी पारी खेलती हुई सुपर किंग की टीम ने 12 वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका शमशेर व इकराम ने निभाई। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रविश कुमार व सुईया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने विजेता टीम को दो हजार की नकद राशि व चमचमाती शील्ड तथा उपविजेता टीम को एक हजार की नकद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम और खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि खेल से हमारे शारीरिक विकास के साथ मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने निरंतर अभ्यास और प्रयास करने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया।इस मौके पर मुखिया बालकिशोर सोरेन पूर्व मुखिया नारायण यादव, उप सरपंच नसीम, पंचायत समिति क़ासिम, सरताज अंसारी व वार्ड सदस्य इजराइल, अखिल,मनोब्बर, जावेद, इंतजार, शाकिब,बाबू हफिज सहित अन्य लोग मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...