श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के कारसेवकों की खोज में निकले विहिप के कार्यकर्ता,रामत्व" पत्रिका देकर अयोध्या जाने का दे रहे आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के कारसेवकों की खोज में निकले विहिप के कार्यकर्ता,रामत्व" पत्रिका देकर अयोध्या जाने का दे रहे आमंत्रण

रजौन, बांका : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त अयोध्या धाम से आई अभिमंत्रित अक्षत वितरण को लेकर एक ओर जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ता श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शामिल कारसेवकों की खोज में जुट गए हैं और उन्हें अयोध्या धाम जाने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक रजनीश कुमार गुरुवार को रजौन पहुँचकर रामजन्मभूमि आंदोलन के कारसेवक सह संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमुद रंजन राव के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम जाने के निमित्त आमंत्रण के रूप में विश्व हिन्दू परिषद की त्रैमासिक पत्रिका "रामत्व" एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विशेषांक "रामत्व" पत्रिका प्रदान किया। वहीं बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दक्षिण बिहार के जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ कारसेवकों का दो दिवसीय अयोध्या धाम प्रवास आगामी 3 से 4 फरवरी तक निर्धारित है, इसके तहत इन्हें भी आमंत्रित किया गया है। इन लोगों के लिए 2 फरवरी को भागलपुर से अयोध्या धाम जाने के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इस दौरान प्रांत संयोजक रजनीश कुमार के साथ-साथ मुंगेर विभाग के सह संयोजक साहिल सत्यम और बजरंग दल पटना कार्यालय से आए संतोष कुमार मुख्यरूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments