रजौन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ समापन, अंतिम दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़घड़ी एवं करसानी में हुआ कार्यक्रम

रजौन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ समापन, अंतिम दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़घड़ी एवं करसानी में हुआ कार्यक्रम

रजौन, बांका : सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसकी जानकारी बृहद पैमाने पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों एवं ग्रामीणों को देने के उद्देश्य से बांका डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर 15 जनवरी दिन सोमवार से प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अंतिम दिन 20 जनवरी दिन शनिवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़घड़ी एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करसानी के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अंतिम दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़घड़ी के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार, बीडीओ राजकुमार पंडित, बीईओ कुमार पंकज, पंचायत की मुखिया चंदा रानी, मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू वरिष्ठ नेता मनोज सिंह, बीआरपी शीला कुमारी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों के साथ-साथ ग्रामीण आदि उपस्थित थे। शिक्षा संवाद कार्यक्रम के समापन पर डीएसओ अमलेंदु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा संवाद का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग एवं सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना सहित कई योजनाओं से लाभान्वित किया जाता रहा है। विद्यालय में बच्चे खुशनामा वातावरण में पठन-पाठन करें सरकार की यही सोच है। इसी सोच के परिणाम स्वरुप शिक्षा विभाग एवं सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाएं दे रही है।

रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments