बांका:चांदन प्रखंड अंतर्गत बालू औऱ शराब के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर रोजाना बालू लोड वाहन औऱ शराब की बरामदगी हो रही है।रविवार सुबह को थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार अपने पूरी टीम के साथ कांवरिया पथ पर गस्ती कर रहे थे। उसी समय उन्हें किसी ने उन्हें जानकारी दिया कि कोरिया पंचायत के लोहारी बालू घाट पर ट्रेक्टर द्वारा अवैध बालू लोड हो रहा है । सूचना पर थानाध्यक्ष की पूरी टीम वहां पहुंच गयी। पुलिस को देखते है। ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़ कर भाग गये। पुलिस द्वारा स्वंय ट्रेक्टर लेकर थाना आयी। और मामला दर्ज कर मालिक का पता लगाते हुए गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। ज्ञात हो कि कांवरिया पथ के लोहारी,घोघाडाबर,लठाने घाट से भारी मात्रा में बालू झारखंड भेजा जाता है।जिसमे कुछ स्थानीय पासर गिरोह की भूमिका सराहनीय है।दो दिन पूर्व खनन विभाग द्वारा थाने के एक चौकीदार का ट्रेक्टर भी बालू के साथ पकड़ा गया था।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...