विष्णुपुर में विष्णु द्वार का लोकार्पण व शिव प्रतिमा की स्थापना सोमवार को,अखंड हरिनाम संकीर्तन व भंडारे की तैयारी में जोरशोर से जुटे हैं ग्रामीण

विष्णुपुर में विष्णु द्वार का लोकार्पण व शिव प्रतिमा की स्थापना सोमवार को,अखंड हरिनाम संकीर्तन व भंडारे की तैयारी में जोरशोर से जुटे हैं ग्रामीण

रजौन, बांका : प्रखंड के सकहारा पंचायत अंतर्गत सुदूर देहाती गांव विष्णुपुर में नवनिर्मित विष्णु द्वार का लोकार्पण एवं शिव प्रतिमा की स्थापना को लेकर 22 जनवरी दिन सोमवार को सुबह भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की खबर है। बता दें कि विष्णुपुर ग्राम निवासी कपिलदेव राव के तृतीय पुत्र संतोष कुमार के द्वारा गांव के प्रवेश द्वार पर भव्य विष्णु द्वार का निर्माण कराया गया है। मालूम हो 22 जनवरी दिन सोमवार को एक ओर जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है, हर मंदिरों व धार्मिक तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य जोरशोर से चल रही है, वहीं दूसरी ओर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाले कुमुद रंजन राव, कैलाश राजपाल, जगदीश राव, मुनिलाल तांती, बालगोविंद राजपाल सहित 5 कारसेवकों के इस गांव में नवनिर्मित विष्णु द्वार का लोकार्पण व शिव प्रतिमा की स्थापना के साथ ही अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होने जा रहा है। वहीं 23 जनवरी दिन मंगलवार को भंडारे का भी आयोजन रखा गया है। विष्णुपुर के ग्रामीणों ने बताया कि 22 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 8 बजे विष्णुपुर से धनकुंड के लिए गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, वहीं दिन के करीब 1:30 बजे विष्णु द्वार का लोकार्पण होने के बाद दोपहर बाद करीब 3 बजे से अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा 23 जनवरी दिन मंगलवार को दिन के 10 बजे से 3 बजे तक भंडारे का आयोजन रखा गया है। इसकी तैयारी को लेकर समस्त विष्णुपुर ग्रामवासी जोरशोर से जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments