रजौन में राजद नेता के साथ लुटेरों ने की लूटपाट, बाइक व मोबाइल सहित हजारों की लूट

रजौन में राजद नेता के साथ लुटेरों ने की लूटपाट, बाइक व मोबाइल सहित हजारों की लूट

रजौन, बांका : रजौन थाना क्षेत्र में लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला विगत गुरुवार रात्रि भूसिया गांव के समीप की बताई जा रही है, जहां पहले से घात लगाए दो नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने रजौन थाना क्षेत्र के भूसिया गांव के समीप युवा राजद प्रदेश सचिव सह शेखपुरा युवा राजद प्रभारी नयन सिंह नटवर से गुरुवार की देर रात्रि उनकी बाइक व नगद राशि सहित अन्य सामान लूट लिए। इस सम्बंध में पीड़ित नयन सिंह नटवर ने रजौन थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रजौन थाना में दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि दोनों नकाबपोश थे। पीड़ित ने कहा है कि वह रजौन से अपनी दवाई खरीद कर वापस अपने घर मंझौनी गांव जा रहे थे। इसी क्रम में भूसिया गांव के समीप पहले से घात लगाए दो नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने उनकी बाइक को रोका और हथियार का भय दिखा कर उनसे उनकी बाइक छीन ली और घड़ी, मोबाइल सहित 5750 रुपया नगद छीन लिया और कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं इसके बाद पीड़ित राजद नेता किसी तरह अपनी जान बचाकर खेत होकर रजौन थाना पहुंचे और इसकी लिखित जानकारी दी। इधर सत्तारूढ़ राजनीतिक व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होने की वजह से पुलिस रात भर अपराधियों की खोज में छापामारी करती रही, लेकिन पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी। राजद के स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने भी स्थानीय पुलिस से मिलकर इस घटना में शामिल अपराधियों को अपने गिरफ्त में लेने के लिए कहा है। बता दें कि इसके पूर्व रजौन थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारियों सहित अन्य कई लोगों से लूटपाट व गोलीबारी की घटना के अलावे हत्या जैसी वारदातें घट चुकी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर रजौन थाना क्षेत्र में लूट, हत्या जैसी कई घटनाएं घटने के बाद यहां के पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी अब कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments