भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर फोरलेन निर्माण को लेकर मापी कार्य हुआ प्रारंभ, रजौन बाजार वासियों में मची खलबली

भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर फोरलेन निर्माण को लेकर मापी कार्य हुआ प्रारंभ, रजौन बाजार वासियों में मची खलबली

रजौन, बांका : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के राष्ट्रीय उच्च पथ 133 ई के रूप में तब्दील होने के बाद इस सड़क मार्ग पर फोरलेन के निर्माण को लेकर रजौन बाजार में भूमि अधिग्रहण के लिए मापी कार्य मंगलवार 9 जनवरी से युद्धस्तर पर प्रारंभ हो गया है। इधर भूमि की मापी कार्य शुरू होते ही स्थानीय दुकानदारों व बाजार वासियों में एक बार फिर से खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मापी कार्य पूरा होते ही सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण में जाने वाले चिन्हित मकान मालिकों से लेकर रैयती जमीन वालों को नोटिस भेजा जाएगा। वहीं भूमि मापी के दौरान अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास लगातार कैंप कर रहे थे। भूमि की मापी कार्य में लगे रजौन अंचल के अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास के अनुसार भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर भागलपुर से भलजोर सीमा तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर रजौन बाजार में मंगलवार को भूमि का मापी कार्य प्रारंभ किया गया है। रजौन बाजार में फोरलेन सड़क के लिए 143 फीट भूमि की जरूरत है। मापी के वक्त पाया गया कि रजौन में पीडब्ल्यूडी विभाग अंतर्गत 110 फीट भूमि उपलब्ध है, वहीं यहां पर कई लोगों ने पीडब्ल्यूडी की सरमारी जमीन पर अवैध रूप से अपने घर के आगे दुकान बनाकर या अन्य तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। सभी को नोटिस भेज कर भूमि खाली कराई जाएगी। इस मौके पर अंचल निरीक्षक बालमुकुंद दास के अलावे अंचल अमीन सुरेंद्र प्रसाद राउत, विकास कुमार गुप्ता, महमूद आलम, स्थानीय निजी अमीन कैलाश सिंह, डीपीआर परामर्शी ओम मिश्रा, गौरव कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य कर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में रजौन बाजार वासी व दुकानदार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments