राजकीय पॉलिटेक्निक बांका में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार का हुआ आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक बांका में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड अंतर्गत कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका में शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग एवं विज्ञान व तकनीकी विभाग, बिहार सरकार के आदेश पर भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को भूकंप से बचाव सम्बंधित विभिन्न तरह की जानकारी दी गई। इस सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जमुई के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के प्राचार्य राजेश कुमार व कोऑर्डिनेटर किसलय कुमार की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के बीच बिहार में भूकंप संवेदनशीलता, पूर्व तैयारी एवं इसके निदान सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक बांका परिसर से कोतवाली गांव तक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस सेमिनार के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक्सपर्ट के रूप में राजकीय पॉलीटेक्निक के सिविल अभियंत्रण विभाग के किसलय कुमार ने भूकंप से बचाव से लेकर भूकंप से पहले की तैयारी और इसके बाद के उपायों की जानकारी दी। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पांचवें सेमेस्टर के छात्र विशाल कुमार, द्वितीय स्थान सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय सेमेस्टर के छात्र मधुसूदन साह तथा तृतीय स्थान सिविल इंजीनियरिंग की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रिया कुमारी ने प्राप्त किया है। कार्यक्रम समापन के पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. नीरज कुमार सिंह एवं प्राचार्य राजेश कुमार ने तीनों विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments