वन विभाग की टीम ने दो ट्रेक्टर सखुआ साल किया जब्त

वन विभाग की टीम ने दो ट्रेक्टर सखुआ साल किया जब्त

बांका:कटोरिया औऱ चांदन वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर सबसे पहले गोनोबारी भोराबाजार पक्की सड़क पर हथगढ़ गांव के समीप वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सियाराम सिंह के नेतृत्व में वन परिसर पदाधिकारी चांदन पंडाव कुमार एवं वन परिसर पदाधिकारी कटोरिया विजय कुमार द्वारा सखुआ साल लदे एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया। जबकि उसी के कुछ समय बाद कलोथर राधानगर  पथ पर भी सखुआ का साल लोड एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। हालांकि अंधेरे  का लाभ उठाते हुए ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा। गुप्त सुचना के आधार पर अवैध लकड़ी कारोबारियों के धर पकड़ को निकले वन विभाग के पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों को आता देख ट्रेक्टर चालक बीच सड़क पर ही ट्रेक्टर को खड़ा कर भाग निकला। दोनों ट्रेक्टर को जब्त कर वन परिसर कार्यालय लाकर कागजी कार्रवाई की गई है। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जाती है।

इस  कार्रवाई में वन रक्षी रामकृष्ण प्रियदर्शी,ओमप्रकाश प्रसाद,रवि रंजन कुमार, बबिता कुमारी,सोनी कुमारी, विवेक कुमार,राकेश कुमार व ऋषिदेव कुमार एवं पशु रक्षक विजय कुमार चौधरी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments